बिहार खनन मंत्री के ओएसडी के तीन ठिकानों पर एसवीयू की छापेमारी

पटना, (हि.स.)। बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी सहित तीन लोगों के ठिकाने पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने शुक्रवार सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई पटना, कटिहार और अररिया में एक साथ चल रही है।

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार के खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार, उनके भाई धनंजय कुमार एवं महिला मित्र रत्ना चटर्जी के तीन ठिकानों पर आज सुबह एक साथ रेड छापेमारी की है। अररिया स्थित महिला मित्र के घर से 15 लाख रुपये नगद मिले हैं। ओएसडी के भाई धनंजय कुमार और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी के खाते से बड़ी लेन-देन के सबूत मिले हैं। इसके साथ ही दिल्ली और पश्चिम बंगाल में अरबों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।

मृत्युंजय कुमार, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। मृत्युंजय कुमार के भाई धनंजय कुमार एवं इनके महिला मित्र के नाम पर बिहार,पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में अरबों की संपत्ति की शिकायतें हैं। जारी—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show