अवध विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रदीप कुमार शुक्ला

मुजेहना, (गोंडा)। श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला खेल अधिकारी गोंडा डी डी सिंह व चेयरमैन नगरपालिका नवाबगंज डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने किया। श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है इस लिए शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना होगा तभी देश विकसित देश की श्रेणी में खड़ा होगा। चेयरमैन डॉ सिंह ने कहा कि खेल के माध्यम से आप सभी अपना व देश का नाम रोशन करें यही शुभकामना है। महाविद्यालय प्रबंधक डॉ बबिता सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर , आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज गोंडा, जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज बाराबंकी, श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय गोंडा, रानी सुषमा देवी पीजी कॉलेज अमेठी, नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा, साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या व झुनझुनवाला पीजी कॉलेज अयोध्या की कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पहले मैच में रानी सुषमा देवी पीजी कॉलेज अमेठी ने आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बभनान को पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर व श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय बिशुनपुर बैरिया गोंडा के बीच हुआ जिसमें श्री अवध राज सिंह स्मारक महाविद्यालय की टीम विजय रही।उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सोनिया को मिला। प्रतियोगिता की उपविजेता डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर की टीम रही।
समापन व पुरस्कार वितरण सत्र के मुख्य अतिथि घनश्याम शाही क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व विशिष्ट अतिथि के रूप में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ जीतेंद्र सिंह महामंत्री डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ , डॉआशीष प्रताप सिंह सचिव क्रीड़ा परिषद डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अंकित शुक्ला प्रांत मंत्री अवध प्रांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डा राजेश सिंह अध्यक्ष कर्मचारी संघ डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय डॉ, अमूल्य सिंह , सूरज सिंह, प्रतिभा सिंह, डॉ आशुतोष सिंह जी रहे। महाविद्यालय प्रबंधन डॉ बबिता सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय संस्थापक डॉ नागेंद्र प्रताप सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि महाविद्यालय छात्र / छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजन निरंतर कराने का प्रयास करेगा। प्रतियोगिता में श्री राम तीरथ वर्मा जिला मंत्री भाजपा, डॉ नीलमणि सिंह, ओम प्रकाश वर्मा पूर्व प्रशासनिक अधिकारी गोंडा, डॉ कुमुद रंजन सिंह, डॉ समरेंद्र बहादुर सिंह, रविकांत गोस्वामी प्रबंधक मां शारदा महाविद्यालय बाराबंकी, मनीष प्रताप सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव विजय वर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र वीर सिंह, महाविद्यालय प्रशासक सनी सिंह, ओमकार सिंह ,दुर्गेश कुमार गुप्ता, शिवादी कुमार तिवारी, कमल कांत, राम शंकर नेहा सिंह, राजकिशोर आदि लोग उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ सुधाकर वर्मा व डॉ प्रदीप कुमार पांडे जी रहे। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में सुरेश सिंह, डॉ धनंजय सिंह, आकाश सिंह आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show