लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार की तेज शुरुआत

नई दिल्ली, (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख बनता हुआ नजर आ रहा है। प्री ओपनिंग सेशन में गिरावट का संकेत देने के बावजूद आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूती का प्रदर्शन करते हुए लगातार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि बाजार में लगातार तेज उतार-चढ़ाव बना हुआ है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपर-नीचे की गति बनाए हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 94.29 अंक की मजबूती के साथ 58 हजार,555.58 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही बाजार में खरीदारी का जोर शुरू हो गया, जिसके कारण सेंसेक्स शुरुआती मिनट में ही उछलकर 58,717 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली भी होने लगी, जिसने सूचकांक को 58 हजार ,644.31 अंक के स्तर पर गिरा दिया।

आज शुरुआती कारोबार में ही लिवालों और बिकवालों के बीच जोरदार मोर्चाबंदी नजर आई। क्योंकि बिकवाली के तुरंत बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और सेंसेक्स को 58 हजार,757.09 अंक के स्तर तक उछाल दिया। सेंसेक्स की ये उछाल भी कायम नहीं रह सकी और शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स दोबारा गिरकर 58 हजार,512.47 अंक के स्तर पर आ गया। धीरे धीरे ये गिरावट बढ़ती हुई ही नजर आ रही है। बाजार में खरीद बिक्री का दौर लगातार जारी है। लिवाली बढ़ने पर सेंसेक्स में तेजी आ रही है, वहीं बिकवाली का दबाव बनते ही ये सूचकांक नीचे की ओर गोता लगाने लगता है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स की बढ़त सिर्फ 34.41 अंक की रह गई थी। जिसके कारण ये सूचकांक 28 हजार,495.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 23.25 की बढ़त के साथ 17 हजार,424.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी खरीद बिक्री का दौर शुरू हो गया। कभी बाजार में खरीदार हावी होते, तो कभी बिकवाली का जोर बढ़ जाता। खरीदारों के हावी होते ही निफ्टी में तेजी आ जाती, तो बिकवाली का दबाव बढ़ते ही निफ्टी में गिरावट का रुख बनने लगता। शेयर बाजार में लिवाली और बिकवाली दोनों लगातार हावी होने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके कारण निफ्टी की चाल में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती आधे घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 9:45 बजे निफ्टी 18.85 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,417.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज शुक्रवार को प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 52.45 अंक की नरमी और 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58 हजार,408.84 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी और 36 अंक की मंदी के साथ 17 हजार,365.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 776.50 अंक की मजबूती के साथ 58 हजार,461.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 234.75 अंक उछलकर 17 हजार,401.65 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show