स्काउट से टीम भावना का विकास होता है-एसडीएम तरबगंज

भोला नाथ मिश्र

बेलसर(गोंडा)। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ जनपदीय स्काउट एवं गाइड रैली का शुभारंभ हुआ। रैली के मुख्य अतिथि एसडीएम प्रशासनिक कुलदीप सिंह एवं आकाश सिंह एसडीएम न्यायिक रहे। सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं चित्र पर माल्यार्पण करके रैली का शुभारंभ किया। स्काउट ध्वज का ध्वजारोहण कर जनपद के कोने-कोने से आए हुए विभिन्न स्काउट एवं गाइड दल की सलामी ली। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं रैली संयोजक अजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों को स्काउट का स्कार्फ लगा कर सम्मानित किया। रैली को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह एसडीएम प्रशासनिक ने कहा कि स्काउट का उद्देश्य लोगों के मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है, जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सकें। रैली को संबोधित करते हुए एसडीएम न्यायिक आकाश सिंह ने स्काउट गाइड के नियम एवं कर्तव्यों का का पालन करते हुए देश के विकास में अपना योगदान देने को कहा।

रैली को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख बेलसर ने राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रैली को विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सिंह, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय, जिला स्काउट सचिव राजेश द्विवेदी, राकेश कुमार गुप्ता, बृजेश द्विवेदी, देवकली प्रसाद पांडे, स्वदेश मल्होत्रा, गीता त्रिपाठी आदि ने भी संबोधित किया। रैली के संयोजक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह रैली में आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि स्काउट गाइड के जनपदीय पदाधिकारियों, सेवानिवृत्त पूर्व पदाधिकारियों , जनपद के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर स्काउट एवं गाइड एवं संभ्रांत नागरिकों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालय की गाइड नंदनी भारती, रिया सिंह, आंचल पांडे सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एनसीसी के कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को गार्ड आफ आनर दिया। रैली में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहदेव सिंह, बृजेश द्विवेदी, दीप नारायण सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, सतीश पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली, जगदीश प्रसाद मिश्र, राम नाथ पांडे, देवकली प्रसाद पांडे आदि, उपस्थित रहे। रैली में मुख्य अतिथि ने स्काउट गाइड के पूर्व पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता मजहर उल हक अंसारी ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर के साथ महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show