राज्यपाल ने साइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

शिमला, (हि. स.)। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बुधवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश साइकलिंग एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली का आयोजन जनसाधारण विशेषकर 18-19 वर्ष के युवक व युवतियों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। रैली की टैग लाइन है ‘‘साइकलिंग फॉर डेमोक्रेसी एंड वेल बिंग’’।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2022 किया जा रहा है। प्रदेश की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 10 नवम्बर 2021 से प्रत्येक मतदान केन्द्र, तहसील तथा एम.डी.एम कार्यालय में जनसाधारण के निःशुल्क अवलोकन के लिए 9 दिसम्बर 2021 तक उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक वासी जो भारत का नागरिक है तथा जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या अधिक हो चुकी है, उसका नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष प्रयास कर रहा है और इसी कड़ी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show