विधायक ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

भोला नाथ मिश्र

बेलसर (गोंडा)। सीएचसी बेलसर पर राष्टीय मानसिक कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने किया । विधायक ने कहा शर्माए नहीं बताए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच्चे के गर्भ में आने से लेकर बुजुर्ग ,युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है । कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है । विधायक ने मानसिक चिकित्सक डॉक्टर नुपुर से खुद समस्या बताकर उसका निराकरण जाना । कहा मुझे भूलने की बीमारी ,नीद कम आती है । उपस्थित लोगो से विधायक ने कहा शर्म न करे अपनी बीमारी बताए सही समय पर उचित इलाज से बीमारी दूर हो जाएगी । डॉक्टर नुपुर ने कहा यदि किसी को भूत प्रेत की छाया दिखाई पडती है, अकारण बार-बार हाथ धोते रहना, अधिक सफाई, जीवन के प्रति निराश रहना, बिना कारण के शक करना, उम्र के साथ यादाश्त में कमी होना, बच्चो का पढ़ाई में मन न लगना, बेचैनी, मारपीट, गुस्सा , आदि लक्षण होने पर तत्काल मानसिक स्वास्थ्य शिविर में आए ।

जिले से आई टीम में डॉक्टर नुपुर पाल मानसिक रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर रंजना गुप्ता सायकालोजिस्ट ,दीप माला गुप्ता , उमेश भरद्वाज, डॉक्टर सौरभ प्रताप , तुसार शिविर में नि शुल्क जांच व दवा का वितरण किया गया । अधीक्षक सतपाल सोनकर ने बताया की माह के दूसरे गुरुवार को सीएचसी पर शिविर आयोजित की जाएगी जिसमें लोग पहुंच कर जांच व दवा ले सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show