महाकवि अस्वस्थ :स्वास्थ्य सहयोग की आवश्यकता ।

गोंडा। जनपद गोंडा एवं देवीपाटन मंडल के 90 वर्षीय महाकवि ऋषि राम त्रिपाठी ‘सरल’ की तबीयत अचानक खराब हो गई है । बच्चों को परीक्षा महाकवि ‘सरल’ मूलत:वह जनपद गोंडा के कर्नलगंज और आज नगर के मध्य रामापुर के निवासी हैं। शिक्षक रहते हुए उन्होंने साहित्य की अप्रतिम साधना की है। मुख्यालय के ओ एन पांडे नर्सिंग होम में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। महाकवि ने अब तक कई महाकाव्यों की रचना की है । 8 दिसंबर 2021 मूवी श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के शोध केंद्र के द्वारा उन्हें महाविद्यालय में आमंत्रित कर उनकी समस्त प्रकाशित हस्तलिखित कृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई थी इसी क्रम में महाविद्यालय प्रशासन ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति से यह मांग की थी कि महाकवि के साहित्य का मूल्यांकन करा कर इन्हें डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की जाए तथा शासन प्रशासन से महाकवि को पुरस्कृत करने के लिए भी पत्र लिखा गया है।
कई साहित्यिक संस्थाओं द्वारा महाकवि के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है। विश्वास है कि शासन-प्रशासन तक आवाज पहुंचाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के इस संदर्भ में जागरूकता आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show