योगी ने उत्तर प्रदेश में जंगलराज किया खत्म बहाल किया सुशासन – कानून मंत्री

सपा सरकार में हर जिले में होता था डिप्टी सीएम – ब्रजेश पाठक

हर भारतवासी चाहता है मथुरा में कृष्ण मंदिर – विधि एवं न्याय मंत्री

गोंडा। सभी राजनैतिक दल इलेक्शन मोड में है और मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिये अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में 20 दिसंबर को शुरू हुई भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा आज गोंडा पहुंचे यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं मंत्री बृजेश पाठक और योगी सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का जिले की सीमा पर स्वागत हुआ गोंडा गोंडा जिले की सीमा पर गौरा विधानसभा में जन विश्वास यात्रा का स्वागत हुआ और छपिया मंदिर, मसकनवा फॉर्म, बल्लीपुर, मनकापुर, नवाबगंज और तरबगंज में यात्रा का स्वागत हुआ वही भारतीय जनता पार्टी के दोनों मंत्रियों और भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के अलावा मनकापुर सीट से विधायक और योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री ने योगी सरकार के काम को गिनाया। यात्रा का स्वागत भाजपा विधायक प्रभात वर्मा और प्रेम नरायम पांडेय ने किया। 2 दिन पहले जिस यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाई थी वह भाजपा की जन विश्वास यात्रा आज दूसरे दिन गोंडा पहुंची। मंत्री ब्रजेश पाठक ने मसकनवा, बल्लीपुर और नवाबगंज, तरबगंज में जनसभा को सम्बोधित किया वहीं मंत्री मुकुट विहारी वर्मा और सांसद ने उपब्धियां गिनाई। सम्बोधन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएम योगी की तारीफ की। मंत्री ने कहा 325 से अधिक सीटें लेकर भाजपा इस बार सत्ता में आयेगी।ब्रजेश पाठक ने कहा की अखिलेश के जंगलराज को योगी सरकार ने खत्म किया था। गरीबो, शोषितों और वंचितों के लिये भाजपा ने काम किया है वही कानून मंत्री ने अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया और कहा की जिसने जनता का धन लूटा उसको जाँच एजेंसियों डर है। भ्रष्टाचार पर कार्रवाई से अखिलेश के पेट मे दर्द हो रहा है। अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा की अखिलेश ने जो शिवपाल के साथ किया वह दुशासन ने भी नहीं किया था। मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार विकास करती है और सपा के राज में सिर्फ गुंडाराज और भ्रष्टाचार रहा है। मंदिर मुद्दे पर कानून मंत्री ने कहा की हर भारतवासी मथुरा में कृष्ण मंदिर चाहता है वहीं मंत्री ने साफ किया की भाजपा अयोध्या में दीपोत्सव कराती है और सपा सैफई में डांसबार चलाती थी। मंत्री ने कहा की उत्तर प्रदेश के हर धार्मिक स्थल का विकास होगा और आज जन विश्वास यात्रा की अगुवाई कर रहे विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने गोंडा की 6 विधानसभाओं में घूमकर लोगों में योगी सरकार के प्रति विश्वास जगाया। कल सुबह मंत्री सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता के बाद ज़िले की मेहनौन विधानसभा होते हुये बलरामपुर रवाना हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show