तरबगंज का विकास गुजरात माडल की तर्ज पर होगा

बेलसर (गोंडा)। तरबगंज विधान सभा का गुजरात माडल की तर्ज पर विकास करूंगा,सड़क ,स्कूल,बिजली ,पानी ,स्वास्थ्य सेवाए सब बेहतर होगी ।
उक्त बाते समाज सेवी एवम भाजपा से संभावित प्रत्याशी बताने वाले चंद्र भान सिंह ने अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा मैं तरबगंज विधान सभा के छोटे से गांव चंदी पुर का निवासी हूं । मैं संघ से बचपन से जुड़ा रहा हु । मेरी आस्था ,निष्ठा ,भारतीय जनता पार्टी में सदैव बनी रही है । कहा मैं बचपन में बाहर चला गया था । जहां पर व्यवसायिक प्रगति खूब किया । पिछले दस सालों से मैं तरबगंज विधान सभा में समाज सेवा का कार्य कर रहा हु । मुझे समाज के प्रति समर्पित देख कर पार्टी के शीर्ष लोगो ने चुनाव की तैयारी के लिए कहा है । कहा शीर्ष नेताओं के कहने पर मैं विधान सभा तरबगंज में भ्रमण कर रहा हु । यदि पार्टी मुझे भाजपा से टिकट देती है ,तो सबसे अधिक वोटो से जीतकर विधान सभा में जाऊंगा । कहा मेरा उद्देश्य राजनीति में आकर धन कमाना नहीं है । धन तो मैंने व्यवसाय में खूब कमा लिया है । मेरा तो सिर्फ एक उद्देश्य है की तरबगंज की जनता को चमचमाती सड़क मिले । अस्पताल में लोगो को पूरा इलाज निशुल्क मिले ।सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई हो । कहा तरबगंज विधान सभा में सबसे अधिक खराब सड़क है । अस्पताल में मरीजों को दवा नही मिल रही है। गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नही जा रहा है । छुट्टा जानवर कि समस्या को खत्म करने की बात कही । चुनाव जीतने के बाद हर ग्राम में गोशाला बनाए जाने की बात कहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show