वाराणसी: गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग की बैठक

वाराणसी, (हि.स.)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी में जिले कई आठों विधानसभा के प्रत्याशियों के चुनावी माहौल पर फीडबैक लिया। सोमवार देर शाम को शहर में आये गृह मंत्री ने नदेसर पैलेस में काशी क्षेत्र, महानगर और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। माना जा रहा है कि बैठक में गृहमंत्री ने वाराणसी और आसपास के जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चुनावी माहौल की जानकारी लेने के बाद आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। हालांकि वाराणसी में प्रवास के दौरान गृह मंत्री ने मीडिया से दूरी बना रखी थी।

बता दें कि वर्ष 2017 में काशी क्षेत्र की 71 विधानसभा सीटों में 55 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी। प्रदेश में दोबारा सत्ता पाने के लिए पार्टी पूर्वांचल में 65 सीटों पर विजय का लक्ष्य लेकर चल रही है। बैठक के बाद गृह मंत्री नदेसर पैलेस में ही रात्रि प्रवास कर रहे हैं। रात्रि विश्राम के बाद अमित शाह मंगलवार को प्रयागराज और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के लिए शहर से रवाना हो जाएंगे। पार्टी के नेताओं के अनुसार गृहमंत्री फरवरी के अंतिम सप्ताह में काशी को केंद्र बनाकर प्रवास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show