यूक्रेन से लौटे स्नेहाशीष बोले, भारतीय दूतावास ने दी सुविधाएं

मेरठ, (हि.स.)। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मेरठ के स्नेहाशीष मालंकर बुधवार को वापस लौट आए। रोमानिया के रास्ते भारत लौटने वाले स्नेहाशीष ने भारतीय दूतावास द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना की और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।

मेरठ जनपद के कई छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए गए हुए हैं। मेरठ के छात्र प्रियांशु और छात्रा तमन्ना त्यागी भारत सरकार के प्रयास से वापस भारत लौट आए हैं। जबकि बुधवार को मेरठ के सरस्वती विहार रोहटा रोड निवासी स्नेहाशीष मालंकर भारत वापस लौट आए। मेरठ आने पर लोगों ने मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ घर जाकर स्नेहाशीष का स्वागत किया और मिठाई खिलाई। संतु मालंकर के पुत्र स्नेहाशीष ने भारत वापस लौटने में सहयोग देने वाले भारतीय दूतावास की सराहना की। स्नेहाशीष ने बताया कि रोमानिया के रास्ते भारत वापस आने में भारतीय दूतावास ने उम्मीद से अधिक सहायता की और सुविधाएं मुहैया कराई। भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने के लिए भारत सरकार सराहना की पात्र है। जल्दी ही भारत के सभी छात्र वापस लौट आएंगे। कैंट विधायक के साथ दुष्यंत रोहटा, अमित शर्मा, राकेश माहेश्वरी आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show