हार की समीक्षा करेंगे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे

देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को लगातार दूसरी बार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तराखंड कांग्रेस की हार की समीक्षा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे करेंगे। हार की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर कल देहरादून पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता कल दोपहर देहरादून पहुंचेंगे। देहरादून के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में समीक्षा बैठक होगी। यह बैठक जिलेवार की जाएगी। बैठक में निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहेंगे।

शाम तीन बजे पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के नेताओं के साथ बैठक होगी। इस समीक्षा बैठक में इन जिलों के विधायक, 2022 विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। इसके बाद शाम चार बजे अल्मोड़ा और नैनीताल जिले की समीक्षा बैठक होगी। इन दोनों जिलों के विधायक, पार्टी प्रत्याशी और वरिष्ठ नेताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

शाम पांच बजे ऊधमसिंह नगर जिले की समीक्षा बैठक अविनाश पांडे और देवेंद्र यादव लेंगे। इस बैठक में भी जिले के सभी विधायक, पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। ऊधमसिंह नगर जिले के बाद शाम छह बजे चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जिले की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में भी जिले के सभी विधायक, पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

शाम के सात बजे टिहरी और उत्तरकाशी जिले की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में भी जिले के सभी विधायक, पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

इसके अगले दिन यानी 22 मार्च को हरिद्वार और देहरादून जिले की समीक्षा बैठक होगी। 22 मार्च को सबसे पहले सुबह 10 बजे हरिद्वार जिले की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिले के सभी विधायक, पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसके बाद 11 बजे देहरादून जिले की समीक्षा बैठक करेंगे इस बैठक में भी जिले के सभी विधायक, पार्टी प्रत्याशी के साथ वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

जिलेवार समीक्षा बैठक के बाद दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे।

इस समीक्षा बैठक के बाद देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के हार के क्या कारण बताती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show