बलरामपुर : मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, एसएचओ की बुलेटप्रूफ जैकेट में मारी गोली

बलरामपुर,(हि.स.)। सादुल्लानगर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें थाने की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो बदमाश फरार हो गए, जिनकी टीमें लगी हुई हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा कि सोमवार को माचलपुर घाट पर गोहत्या की घटना हुई. इस मामले में सादुल्लानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. रात में जब प्रभारी निरीक्षक बुल्लारिया घाट पर चेकिंग कर रहे थे तो पुलिस ने आ रहे दो संदिग्ध मोटरसाइकिल युवकों को रोकने का प्रयास किया तो एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर फरार हो गये जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक फरार हो गये. सड़क से। लेकिन वह मोटर साइकिल छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपितों दीन मोहम्मद और साजिद अली को गोली मार दी गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसमें इन लोगों ने पूछताछ के दौरान सुबह घटना को लेकर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्टल, बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल, एक बोरी में मांस और अन्य चीजें बरामद की गईं। उनसे पूछताछ में रहमान और सरतुल्लाह के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम को तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show