बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पेश की एक अनूठी मिशाल

कर्नलगंज (गोंडा)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने एक अनूठी मिशाल पेश की है। कंपोजिट विद्यालय खजुरिया डीह के प्रधानाध्यापक भगवान बख्श सिंह को गुरुवार को सेवानिवृत्त होना था। स्कूल का काम सभी शिक्षक और कर्मी निपटा रहे थे उसी बीच अचानक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय स्कूल में दाख़िल हुये।अधिकारियों को देखकर शिक्षको ने सोंचा कि अधिकारीगण विद्यालय की जांच करने आये हैं, मगर नजारा कुछ और ही दिखाई पड़ा। देखते ही देखते अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीणों ने सेवानिवृत हो रहे प्रधानाध्यापक को फूल माला से लाद दिया। अधिकारियों ने सफलतापूर्वक सेवा करने का प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक रामचरित मानस देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने शिक्षक को शुभकामनाएं देते हुये अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने को कहा। अधिकारियों की अनूठी पहल पर शिक्षकों तथा शिक्षक संगठनों ने एक स्वर में अधिकारियों के कार्य की सराहना की है। विनय तिवारी, देवेंद्र कुमार सिंह, अर्जुन सिंह, मनोज पांडेय, अरविंद प्रताप सिंह, विद्या भूषण सिंह, याकूब सिद्दीकी, बाबूलाल यादव, कृष्णानंद जायसवाल, विपिन सिंह, मोहम्मद ताहिर, बृजेश सिंह, कुलदीप सिंह आदि शिक्षकों ने अधिकारियों के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की है। बृजेश सिंह, कुलदीप सिंह, शिव मंगल सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, नकछेद पांडेय के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show