महिला अस्पताल में लापरवाही के चलते गर्भस्थ शिशु व मूक बधिर महिला की मौत, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश गठित की टीम

सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी, एक सप्ताह में देगी डीएम को रिपोर्ट

गोण्डा। जिला महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत के संबंध में विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यीय कमेटी गठित करते एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। बता दें कि जिला महिला अस्पताल में एक मूक बधिर महिला के इलाज में कथित लापरवाही के कारण गर्भस्थ शिशु की मौत और प्रसूति का इलाज न करने पर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मां की मौत से संबंधित खबर आ रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसमें सीएमएस जिला महिला अस्पताल शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने मामले में महिला के दाखिले, इलाज और डिस्चार्ज से संबंधित अभिलेखों की जांच करने, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों व परिजनों का बयान दर्ज कर एक सप्ताह में स्पष्ट रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show