IPL: स्टोइनिस के धमाकों के बावजूद लखनऊ हारा, जीत के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा राजस्थान

मुंबई, (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन रन से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 166 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में लखनऊ की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान ने तीन रन से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। कप्तान केएल राहुल पारी की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले बोल्ड हो गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया था। इस पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने कृष्णप्पा गौतम को लेग पहले भी आउट कर दिया। गौतम भी खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद मशहूर कृष्णा ने भी जेसन होल्डर को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। होल्डर ने 8 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा के बीच 38 रन की साझेदारी हुई, जिसे कुलदीप सेन ने 10वें ओवर में तोड़ा। सेन ने हुड्डा को 25 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद आयुष बडोनी (5 रन) भी आज कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि कुणाल पांड्या ने 22 रन का योगदान दिया। अंत में इस सीजन का पहला मैच खेल रहे मार्कस स्टोइनिस ने कुछ शॉट जरूर लिए, लेकिन वे नाकाफी थे। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 11 रन ही बना सकी।

राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने चार, ट्रेंट बोल्ट ने दो और मशहूर कृष्णा और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने परिचित अंदाज में शुरुआत की। जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को गति दी। हालांकि पारी के छठे ओवर में बटलर को आवेश खान ने 13 रन पर बोल्ड कर दिया। टीम को दूसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में 9वें ओवर में लगा, जिसे जेसन होल्डर ने आउट किया। सैमसन ने 13 रन बनाए। अगले ही ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने देवदत्त पडिक्कल को भी आउट कर दिया। पडिक्कल ने 29 रन बनाए। इसी ओवर में गौतम ने रासी वैन डेर डूसन को भी वॉक किया। रासी केवल 4 रन ही बना सके।

एक समय राजस्थान की टीम का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 67 रन था। इसके बाद अश्विन और शिमरोन हेटमायर ने स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया और कुछ अच्छे शॉट लगाए। पारी के 19वें ओवर में अश्विन रिटायर हुए और पवेलियन लौट गए. फिर रियान पराग ने 8 रन की तेज पारी खेली। इस बीच एक छोर पर डटे रहे हेटमेयर ने 36 गेंदों में 6 छक्कों और एक चौके की मदद से 59 रन बनाए।

लखनऊ के लिए होल्डर और गौतम ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अवेश खान को एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show