एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत, क्या है सत्रह-सत्रह का संयोग

गोंडा एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की एकतरफा जीत के बाद पार्टी में खासा उत्साह है. गोंडा बलरामपुर एमएलसी सीट से अवधेश कुमार सिंह उर्फ ​​मंजू सिंह ने 4572 वोट हासिल कर जीत हासिल की है.

गोंडा जिले के जिलाधिकारी कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष में सुबह आठ बजे एमएलसी चुनाव को लेकर गोंडा-बलरामपुर दोनों जिलों में मतगणना शुरू हुई। मतगणना को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान हर जगह अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 5 टेबल बनाए गए थे।

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ ही पूरी मतगणना व्यवस्था पर नजर थी. एक चक्र में एक साथ चार ब्लॉक गिने जाते थे। प्रत्येक टेबल पर प्रशासन द्वारा प्रत्येक राजनीतिक दल का एक एजेंट बनाया गया था। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना दोपहर करीब दो बजे समाप्त हुई।

लेकिन आयोग द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं होने के कारण प्रशासन की ओर से घोषणा नहीं की गई। आयोग से अनुमति मिलने पर जिला प्रशासन ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान वोटों का अजीब संयोग देखने को मिला जिसमें सपा प्रत्याशी को 171 वोट मिले जबकि सपा जिलाध्यक्ष को 17 वोट मिले। किसी में आगे 17 तो किसी में 17 लोग ही इस मामले पर चर्चा करते नजर आए।

चुनावी नतीजों पर एक नजर

गोंडा बलरामपुर स्थानीय प्राधिकरण चुनाव एमएलसी सीट के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा से अवधेश कुमार सिंह उर्फ ​​मंजू सिंह, समाजवादी पार्टी से भानु प्रकाश त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ ​​पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।

मतगणना समाप्त होने के बाद नतीजे आ गए हैं। तदनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत हासिल की है। सपा प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए हैं। इसमें बीजेपी प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह को 4572 वोट मिले हैं। जबकि सपा प्रत्याशी भानु प्रकाश त्रिपाठी को महज 171 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं सपा के जिलाध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी आनंद स्वरूप उर्फ ​​पप्पू यादव को 17 वोट मिले। वहीं 64 वोट अवैध पाए गए।

जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बताया कि एमएलसी चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जिसमें भाजपा के अवधेश कुमार सिंह उर्फ ​​मंजू सिंह विजयी रहे हैं, जहां यहां कुल वोटों की संख्या 4824 रही. 64 अवैध वोट मिले। 4760 वोटों के मुकाबले बीजेपी को 4572, सपा को 171 और निर्दलीय को 17 वोट मिले।

वही एसएलसी चुनाव जीतने के बाद अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को बधाई देने वालो तांता लगा रहा। इसमें बलरामपुर विधायक पल्टूराम, मेहनौन विधायक विनयकुमार दिवेदी, कटरा विधायक बाबव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विनोद पांडेय,मनोज पांडेय, गुड्डु सिंह परास, करण भूषण सिंह, सुमितभूषण, संजीव सिंह,पंकज सिंह, अनूप सिंह, रानू सिंंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show