काबुल,(हि.स. )। अफगानिस्तान में रमजान की नमाज के दौरान शुक्रवार को उत्तरी कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब जिले में मौलवी सिकंदर मस्जिद में हुए बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंदुज के इमाम साहिब जिले के पुलिस प्रमुख हाफिज उमर ने बताया कि जिले के मावलवी सिकंदर मस्जिद में आज दोपहर जुमे की नमाज के दौरान भीषण विस्फोट हुआ. सुरक्षा सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना में 30 से अधिक लोग मारे गए और घायल हो गए। रिपोर्ट में बताया गया है कि बम विस्फोट में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अफगानिस्तान में अलग-अलग जगहों पर बम धमाके हुए थे। पहला धमाका उत्तरी मजार-ए-शरीफ के साईं दोकन मस्जिद में हुआ, जिसमें 30 की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। इसके बाद दूसरा धमाका काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में सड़क किनारे हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। तीसरा और आखिरी धमाका कुंदुज प्रांत में हुआ, जिसमें वाहन को निशाना बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show