यूपी के प्राइमरी स्कूलों में बनेंगे स्मार्ट क्लास रूम

-ऑपरेशन कायाकल्प से बढ़ेगी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों की स्मार्टनेस

प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के लिए फ्रेंडली फर्नीचर होगा।

-लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, वाई-फाई सुविधा के साथ आर्ट रूम

लखनऊ,(हि.स.)। योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में ऑपरेशन कायाकल्प से प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों की स्मार्टनेस बढ़ाने जा रही है. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए अनुकूल फर्नीचर की व्यवस्था की जायेगी. 30,000 माध्यमिक विद्यालयों के बुनियादी ढांचे का भी नवीनीकरण किया जाएगा। निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी ऑडियो-वीडियो प्रोजेक्ट के साथ स्मार्ट क्लास रूम बनाने की योजना है।

प्रदेश के प्राइमरी व सेकेंडरी स्कूल कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देंगे। इनमें लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, आर्ट रूम के साथ-साथ वाई-फाई की भी व्यवस्था होगी। निजी स्कूलों की तरह सरकार भी बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। कई स्कूलों में बच्चों के खेलने के लिए खेल के मैदान की भी व्यवस्था की गई है।

योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद राज्य के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने का बड़ा काम शुरू किया. सरकारी स्कूलों के आधुनिकीकरण की दिशा में बढ़ते कदमों के परिणामस्वरूप प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल कॉन्वेंट स्कूलों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है जहां माता-पिता अपने बच्चों को नहीं भेजना चाहते थे।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूल के सौंदर्यीकरण, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की थी। इसके तहत 1.33 लाख काउंसिल स्कूलों में पढ़ने वाले 1.64 करोड़ बच्चों को आधुनिक वातावरण के साथ स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show