शिक्षित बनकर ही अपने जीवन को बेहतर बनाया जा सकता- शिवराज

एएसपी ने बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, मेधावियों को किया सम्मानित

गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज बुधवार को अध्यापक की भूमिका में नजर आए। अपर पुलिस अधीक्षक ने वजीरगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय बाबा मठिया में बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और उन्हें ध्रूमपान से होने वाले नुकसान को प्रति जागरुक किया। विद्यालय में आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कि शिक्षित बनकर ही अपने जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को धूम्रपान और गंदी आदतों से दूर रहकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी भी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आपकी मित्र है कहीं भी समस्या आने पर पुलिस की सहायता जरूर लें। जागरुकता कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले छात्र छात्राओं सुधा आनन्द, राजन भारती, रीना ,रोशनी, रुचि मौर्य, चांदनी, कविता, सौम्या, अर्चना, ऊषा किरण को पुरातन छात्र सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। इस मौके पर टेक्निकल रिसोर्स पर्सन नया सवेरा श्रम विभाग चंद्रेश, चाइल्ड हेल्पलाइन कोऑर्डिनेटर आशीष मिश्रा, शिक्षक सुनील कुमार आनन्द, पिंकी देवी, वजीरगंज के उपनिरीक्षक आशीष कुमार,राजू चौधरी, रमेश कुमार,अनुदेशक साबरमती देवी,शिव प्रसाद कनौजिया समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show