प्रधानाध्यापक ने स्कूल को बनाया शराब का अड्डा, पार्टी का वीडीयों सोशल मीडिया पर वायरल

डीएम के आदेश पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित

गोंडा। मुजेहना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोंहास करमोहनी के प्रधानाध्यापक ने शिक्षक पद की गरिमा को शर्मसार करते हुए शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना दिया। प्रधानाध्यापक ने स्कूल में ही अपने दोस्त संग शराब पार्टी का आयोजन किया और जमकर शराब पी। सोशल मीडिया पर शराब पार्टी का विडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरु कर दी गई है।

प्रदेश की योगी सरकार परिषदीय स्कूलों में पठन पाठन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इनमें कुछ शिक्षक ऐसे हैं जो विभाग की बदनामी कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। मुजेहना में तैनात एक ऐसे ही शिक्षक का कारनामा सामने आया है। प्राथमिक विद्यालय सोंहास करमोहनी में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को शिक्षक पद की गरिमा को शर्मसार करने वाला कृत्य करते हुए शिक्षा के मंदिर को शराब का अड्डा बना डाला। शिक्षण समय में ही प्रधानाध्यापक ने स्कूल में शराब पार्टी का आयोजन कर दिया और अपने दो बाहरी दोस्तों के साथ जमकर शराब पी। इस दौरान किसी ने शराब पार्टी का विडियो बना सिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो वायरल होते ही महकमें में हड़कंप मच गया। वायरल विडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि प्रधानाध्यापक ने स्कूल की मेज पर ही शराब की बोतल, गिलास व नमकीन रखा हुआ है और अपने दोस्तों संग पार्टी करते हुए नशे में झूम रहे हैं। नशे की हालत में वह यह भी भूल गये कि वह प्रधानाध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत है और स्कूल में बच्चे भी मौजूद हैं। इस शर्मसार करने वाली घटना का विडियो जब जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होने तत्काल आरोपी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश बीएसए को दिया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक नागेन्द्रप्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show