अपहरण के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में खाया जहर, हालत गंभीर

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, महकमें में हड़कंप

गोंडा। लड़की भगाने के मामले में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने मंगलवार को पुलिस कस्टडी में जहरीला पदार्थ खा लिया। कस्टडी के दौरान जहरीला पदार्थ खाने से पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में आरोपी को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस कस्टडी के दौरान आरोपी के जहरीला पदार्थ खाने की घटना से पूरे महकमे मे हड़कंप मच गया है।

परसपुर थाना क्षेत्र के सकरौर डीहा गांव के रहने वाले अजय प्रताप उर्फ मन्नन को पुलिस ने लड़की भगाने के मामले में आरोपित था। मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था और लिखापढ़ी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा गया था लेकिन आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा के दौरान रास्तें में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोपी की हालत बिगड़ी तो साथ ले लगे पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। आनन फानन में आरोपी को भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। अस्पताल के डॉक्टर समीर गुप्ता ने बताया कि जिस युवक को इलाज के लिए पुसिसकर्मी लेकर आए थे उसने जहरीला पदार्थ खा रखा था। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show