पुण्य तिथि पर जुटे व्यापारी नेता, दी श्रद्धांजलि

गोंडा। अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से व्यापारी संघर्षों के प्रतीक व्यापारी ह्रदय सम्राट स्वर्गीय त्रिलोकीनाथ अग्रवाल की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में त्रिलोकी इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड गोंडा पर मनाया गया। इस अवसर गोंडा के सभी व्यापारी संगठनों के नेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संस्मरण सांझा करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री जगदीश रायतानी ने बताया कि मूल रूप से व्यवसाई परिवार में 4 जनवरी 1968 को उनका जन्म हुआ। बचपन से ही वह समाजसेवी गतिविधियों में शामिल रहे।
व्यापारी नेता रामसिंह व जिला अध्यक्ष मंसूर अहमद शमशी ने बताया कि 19 जून 1986 में गोंडा जनपद में वे व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के रूप में मनोनीत हुए। व्यापार मंडल का विस्तार गोंडा मुख्यालय तक ही नहीं वरन जनपद के छोटे-बड़े कस्बों में भी उन्होंने किया । नगर अध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश आर्य ने अपनी बात रखते हुए बताया कि वह हम सबके मार्गदर्शक वगुरु के रूप में भूमिका निभाते हुए उन्होंने अन्याय के प्रति जुझारू रवैया अपनाते हुए व्यापारी दोहन में लगे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध संघर्ष लगातार करते रहे। जिस कारण उन्होंने प्रांतीय स्तर पर संगठन मंत्री संयुक्त महामंत्री व निष्पक्ष रुप से प्रदेश के महामंत्री पद को भी सुशोभित किया। व्यापारी नेता आदित्य पालने कहा कि त्रिलोकी नाथ अग्रवाल जिसे उन्होंने राजनीति का ककहरा सीखा व उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना आरंभ किया। महामंत्री हामिद अली राईनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि नवीन सब्जी मंडी परिसर आज अग्रवाल की ही देन है। मोहम्मद सईद, कन्हैया लाल भारद्वाज, अजीत सिंह सलूजा ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी के रूप में शिव कुमार सोनी, उदय गुप्ता, विनोद खेमका, पवन अग्रवाल, तीरथ राम सोनी, राजेंद्र सिंह, अतीक अहमद, दिलीप अग्रवाल, रंगेश अग्रवाल जितिश सिंघल, सरदार जितेंद्र भाटिया, शिवराज सिंह ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। त्रिलोकीनाथ अग्रवाल के सुपुत्र युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल ने बताया कि व्यापारी समाज व उनके परिवार के लिए यह सम्मान गर्व का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show