झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, मारपीट

पुलिस ने सूझबूझ से सुलझाया मामला, 40 लोगों को किया पाबंद
ऐतिहात के तौर पर गांव में तैनात की गई पुलिस फोर्स
गोंडा। कोतवाली देहात क्षेत्र का धानी गांव में झंडा लगाने के लिए गाड़े गए खंभों को उखाड़ कर कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। हालांकि पुलिस की सतर्कता से मामला बिगड़ने से बच गया। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराया। इस मामले में दोनों पक्षों के 40 लोगों को पाबंद किया है। साथ ही एेतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के धानी गांव में एक समुदाय के कुछ लोगों ने झंडा लगाने के लिए रास्ते के किनारे बल्ली गाड़ रखी थी। इस बल्ली को दूसरे गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने शाम को उखाड़ कर फेंक दिया। बल्ली उखाड़े जाने से नाराज दोनों समुदायों के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच बल्ली उखाड़ने वाले युवकों की तरफ से पहुंचे एक व्यक्ति लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंच गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बवाल बढ़ गया और गांव में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने बंदूक लेकर पहुंचे युवक से उसकी बंदूक छीन ली और उसे तालाब में फेंक दिया। इसी बीच किसी ने देहात कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों के बीच के बवाल को सुलह समझौता करा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने तालाब में फेंकी गई बंदूक बरामद कर ली है। नगर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया इस मामले में दोनों पक्षों के 40 लोगों को पाबंद किया गया है और ऐतिहात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show