शीतकालीन सत्र के पहले दिन किसानों के सम्मान में सर्वसम्मति से पारित हो शोक प्रस्ताव : अधीर रंजन

डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करें लोकसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली,(हि.स.)। सोमवार से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से ठीक पहले शनिवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आंदोलन के दौरान मृत किसानों के लिए सदन में शोक प्रस्ताव पारित करने की मांग की है साथ ही उन्होंने एक अन्य पत्र में डिप्टी स्पीकर (उपाध्यक्ष ) पद पर नियुक्ति करने की भी मांग की है।

अधीर रंजन चौधरी ने बिरला को पत्र लिख आग्रह किया कि कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान मृत किसानों के सम्मान में सदन में शोक प्रस्ताव पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह हमारे अन्नदाता के प्रति सम्मान प्रकट करेगा कि सदन में सर्वसम्मति से शोक प्रस्ताव पारित किया जाए।

चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे एक अन्य पत्र में आग्रह किया कि वह डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु करें। उन्होंने बिरला से कहा कि डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति से उन्हें सदन में काम-काज के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show