जनरल टिकट लेकर एक्सप्रेस में शुरू हुई यात्रा

मुरादाबाद,(हि.स.)। उत्तर रेलवे में 30 जोड़ी ट्रेनों में जनरल कोच में आरक्षण की सुविधा शुक्रवार से हट गई। मंडल की 13 जोड़ी ट्रेनें इसमें शामिल हैं। इसमें आठ जोड़ी रेलगाड़ियां ऐसी हैं जो मुरादाबाद होकर गुजरती हैं।

उत्तर रेलवे मुख्यालय ने 10 दिसंबर से आरक्षित जनरल बोगियों को अनारक्षित करने का फैसला पूर्व में लिया था। आरक्षण कराकर जनरल बोगियों में सफर आम यात्रियों को महंगा लग रहा था इस कारण कई ट्रेनों में जनरल बोगी में यात्री संख्या भी दिन-प्रतिदिन लगातार घटती जा रही थी।

सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर से जनरल कोच में यात्रियों ने जनरल टिकट के साथ सफर करना शुरू कर दिया है। मध्यम वर्गीय व निम्नवर्गीय यात्रियों की रेल गाड़ी में सफर करने की संख्या बढ़ने की उम्मीद हैं। मुरादाबाद होकर गुजरने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली-बरेली इंटरसिटी, बेगमपुरा एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, फैजाबाद व पद्मावत एक्सप्रेस, प्रयागराज योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show