लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में मनाया गया’ विश्व मानवाधिकार दिवस’

गोंडा। राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्देशन में शास्त्री डिग्री कॉलेज के सभागार में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया,जिसके मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव के. पी.सिंह रहे , कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो . रविन्द्र कुमार पाण्डेय रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि साकेत महाविद्यालय के एसो प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार शर्मा रहे।इस अवसर पर छात्र छात्राओं के लिए आतंकवाद मानवाधिकार की प्रमुख चुनौती विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई,निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ जय शंकर तिवारी, डॉ चमन कौर , डॉ शैलेश कुमार रहे।प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,पक्ष में अनुपमा सिंह,सुनील कुमार मौर्य,अरुणेश शुक्ला, विपक्ष में मनीष कुमार शर्मा,विनय कुमार गोस्वामी एवम वंदना जायसवाल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने किया।कार्यक्रम में डॉ अतुल सिंह, डॉ रंजन शर्मा ,डॉ राम समुझ सिंह, डॉ संदीप श्रीवास्तव, डॉ हरीश गुप्ता, डॉ मनीषा पाल, डॉ पुष्यमित्र मिश्रा, डॉअजीत मिश्रा, डॉ रमित पटेल , डॉ मनोज मिश्रा, डॉ अवनीश, डॉ प्रियंका का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show