नव वर्ष से पहले बंगाल में कोरोना ब्लास्ट, चिंता बढ़ी

कोलकाता, (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में नववर्ष से पहले कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पिछले कई महीनों से संक्रमितों की संख्या 24 घंटे के दौरान 400 से 500 के बीच रह रही थी लेकिन अचानक यह एक हजार के पार हो गई है। इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी हो रही थी लेकिन बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब पौने तीन सौ की बढ़ोतरी हुई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 38 हजार 375 लोगों के सैंपल जांच गए हैं जिनमें से 1089 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसकी वजह से कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 32 हजार 906 हो गई है। हालांकि इनमें से 16 लाख पांच हजार 434 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 807 लोग स्वस्थ हुए हैं। हालांकि 12 लोगों की मौत भी हुई है जिसकी वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 745 पर जा पहुंची है। संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 270 की बढ़ोतरी हुई है जिससे विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर सात हजार 727 पर जा पहुंची है। अब तक कुल दो करोड़ 13 लाख 12 हजार 161 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बंगाल में 11 लोगों के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की भी पुष्टि हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोगों के नमूने को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show