लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगेंगे रसोईं यान

लखनऊ, (हि.स.)। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 12107/12108 लखनऊ-एलटीटी-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में नए साल के जनवरी माह में रसोईं यान लगाएगा। इससे यात्रियों को खानपान के लिए दिक्कतें नहीं होंगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एलटीटी से पांच जनवरी से और 12108 लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लखनऊ जंक्शन से छह जनवरी से रसोईं यान की बोगी लगाई जाएगी।

लखनऊ जंक्शन से रात 10:40 बजे रवाना होने वाली यह ट्रेन अगले दिन 09:50 बजे 23 घंटे 10 मिनट का सफर तय करके लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचती है। इस बीच यात्रियों को सुबह नाश्ता और दोपहर के खाने के लिए परेशान होना पड़ता है। इस ट्रेन में रसोईं यान लगने के बाद एसी सेकेंड की एक, एसी थर्ड की चार, स्लीपर की 12, सेकेंड सीटिंग क्लास की दो और पार्सल की दो बोगियां मिलाकर कुल 22 बोगियां लगेंगी। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल मार्च से ट्रेनों में रसोईं यान लगाना बंद कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show