अयोध्या : भारी संख्या में कौवों के मरने से ग्रामीणों में दहशत

वन विभाग की टीम ने कौवों के शव को लिया कब्जे में

अयोध्या, (हि. स.)। शुक्रवार को खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव स्थित बाग एवं खेत में लगभग तीन दर्जन कौवों के मृत मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। भारी संख्या में कौवों की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कौवों के शव को कब्जे में लेते हुए वन रेंज कार्यालय ले गए। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बड़ी संख्या में कौवों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

वन रेंज कुमारगंज अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के चितौरा गांव के ग्रामीण शुक्रवार को अपने खेत व बाग की ओर गए तो पेड़ों के नीचे तथा सरसों व गन्ने के खेतों में बड़ी संख्या में कौवें मृत पड़े देखा। ग्रामीणों ने कौवों के मरने की सूचना वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर पी सिंह को दी। जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी श्री सिंह, बीट प्रभारी वन दरोगा हौसिला प्रसाद पाण्डेय, वनरक्षक दीपक शुक्ला की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृत पड़े कौवों को इकट्ठा करवा लिया और वन रेंज कार्यालय ले आए। सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्साधिकारी खंडासा सूर्यपाल वर्मा द्वारा मृतक कौवों का पोस्टमार्टम किया गया।

वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर.पी.सिंह ने बताया कि लगभग 35 कौवों की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत किस कारण से हुई है, उसकी पुष्टि हो सकेगी। वहीं दूसरी ओर इतनी बड़ी संख्या में कौवों के मरने की जानकारी के बाद समूचे क्षेत्र की ग्रामीणों में दहशत का माहौल छा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कहीं कोई गंभीर बीमारी तो नहीं पैदा हो रही है, जो पक्षियों के बाद आमजन को भी अपना निशाना बना लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show