तौकीर रज़ा का विवादित बयान, बाटला हाउस एनकाउंटर में मरने वाले आतंकवादियों को बताया शहीद

बरेली, (हि.स.)। चुनाव के वक्त में बाटला हाउस एनकाउंटर का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा ने विवादित बयान देते हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और जो आतंकवादी इस एनकाउंटर में मारे गए थे उन्हें शहीद बता दिया।

मौलाना तौकीर रजा ने आज आवास विकास कालोनी स्थित कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रज़ा ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस पर बोलते हुए तौकीर रज़ा कंफ्यूज नजर आए। तौकीर रजा ने कांग्रेस की तारीफ भी की तो बाटला हाउस एनकाउंटर पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए आतंकियों को शहीद बताया।

मौलाना तौकीर रजा के कांग्रेस को समर्थन दिए हुए अभी 24 घण्टे भी नही बीते थे कि अब वह कांग्रेस पर ही हमला करते नजर आए। उन्होंने कहा मैं सपा में मंत्री था लेकिन सपा में सबसे ज्यादा दंगे हुए और उनमें बेगुनाह मुसलमानों को जेल में डाला गया। उन्होंने कहा कि इसलिए अब समय आ गया है कि कांग्रेस को मौका दिया जाए।

एक सवाल के जवाब में तौकीर रज़ा ने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रहे, लेकिन 2009 में हम कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस को जिताया था। उस वक्त हमने मंच से ये बात कही थी कि कांग्रेस ये न समझे कि अभी आपको मुसलमानों ने पेरोल पर छोड़ा है। अगर आपका काम आगे ठीक रहेगा तो आपके बारे में आगे सोचा जाएगा। लेकिन उन्होंने सोचा कि अब तो हमारी सरकार बन गई। उन्होंने मुझसे कहा था कि सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच करवाएंगे। अगर बाटला हाउस एनकाउंटर की जांच करवा ली होती तो दुनिया को पता चल जाता जो मारे गए वो आतंकवादी नही थे, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए, मारे गए इंस्पेक्टर शर्मा का कत्ल हुआ और उन्हें उनकी पुलिस ने मारा था। जांच नही करवाई गई, उन्होंने कहा कि इससे पुलिस का मनोवल टूटेगा। कांग्रेस ने 20 करोड़ मुसलमानों के मनोवल की उन्हें कोई परवाह नही थी। हमारे बच्चों को आतंकवादी कह कर मार डाला गया। कांग्रेस से मेरी शिकायतें हमेशा रही। मैंने कांग्रेस को बहुत करीब से देखा, मैने ये देखा कि कांग्रेस को चारों तरफ से आरएसएस के लोगों ने घेरे हुआ है। हमेशा मैंने कांग्रेस की मुखालफत की है और हमेशा मुखालफत करता रहूंगा। लेकिन अब जब मैं प्रियंका गांधी से मिला, मैंने उनसे बातचीत की, उन्हें समझा तो मैंने मजसूस किया कि इस वक्त उत्तर प्रदेश में नही बल्कि पूरे देश मे सिर्फ ये दो भाई-बहन (प्रियंका गांधी और राहुल गांधी) है जो सच्चे सेल्युलरिस्ट है। जिन्हें लोकतंत्र पर यकीन रखते है बाकी तमाम लोग सेल्युलरिस्ट की बाते करते है ढोंग करते है। ये दोनों सच्चे सेल्युलरिस्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show