पहले महाराष्ट्र से दुल्हन दिलाई, भागने पर फिर दलाल मांग रहा तीन लाख

जोधपुर, (हि.स.)। निकटवर्ती बिलाड़ा तहसील के जैतीवास निवासी एक युवक को दलाल के माध्यम से महाराष्ट्र्र की एक लडक़ी के साथ शादी करना बहुत भारी पड़ गया। शादी के तीन दिन बाद ही दुल्हन बनी लडक़ी गहने व नगदी लेकर भाग निकली। वहीं शादी कराने के नाम पर तीन लाख रुपये ले चुका दलाल अब दुल्हन को वापस लाने के लिए फिर से तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है। आखिरकार परेशान युवक अब पुलिस की शरण में पहुंचा है।

बिलाड़ा पुलिस के अनुसार जैतीवास निवासी प्रवीणदास ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि सोजत निवासी महेन्द्र जाट उसे कहा कि वह उसकी शादी करवा देगा। इसके लिए तीन लाख रुपये लगेंगे। इस पर उसने महेन्द्र को तीन लाख रुपये दे दिए। गत वर्ष 24 अगस्त को महेन्द्र ने उसकी शादी नागपुर जिला निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री दिलीप चौहान के साथ करवा दी। खुशी उसके साथ तीन दिन तक जैतीवास में रही। शादी के तीन दिन बाद खुशी घर से गहने व एक लाख रुपये की नगदी लेकर गायब हो गई। इसके बाद फिर से महेन्द्र से संपर्क साधा। शुरुआत में महेन्द्र खुशी को वापस लाने का आश्वासन देता रहा। अब महेन्द्र खुशी को वापस लाने के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने प्रवीणदास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show