गोमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री

लखनऊ,(हि.स.)। उत्तर रेलवे प्रशासन आने वाले दिनों में 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस और 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के सामान्य बोगियों में अलग-अलग तारीखों पर यात्रियों को सामान्य टिकट पर यात्रा कराएगा. इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, लखनऊ से गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य बोगियों में आने वाले दिनों में यात्री सामान्य टिकट पर चरणबद्ध तरीके से यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है। यात्री 12420 नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस 17 जून से, 14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस 23 जून,12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस 18 जून से,12394 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 12 जून,13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 15 जून से 13010 ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 30 जून से, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस 22 जून से, 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस 24 जून से और 13414 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 15 जून से जून से चलेगी। जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।

इसी तरह 28 मई से 13430 आनंद विहार-मालदा एक्सप्रेस, 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस 05 जून से, 14004 नई दिल्ली-मालदा एक्सप्रेस 23 जून से, 14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 23 जून से, 14016 आनंद विहार यात्री 17 जून से रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस में और 31 मई से 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस के सामान्य डिब्बों में सामान्य टिकटों पर यात्रा करने के लिए।

उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में यात्री लखनऊ से चलने वाली और गुजरने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे. इसके लिए तिथियां निर्धारित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show