एक दिवसीय मानसिक रोग जागरूकता अभियान शिविर का हुआ आयोजन

गोण्डा। स्वास्थ्य ग्राम सोसाइटी के बैनर तले एक दिवसीय मानसिक रोग जागरूकता अभियान और गैर संचारी रोग की जांच के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन
स्वस्थ ग्राम सोसाइटी के द्वारा 28 जून को मानसिक रोग जागरूकता अभियान व गैर संचारी रोग जाँच कार्यक्रम गोंडा के रेलवे वर्कशॉप कैंपस में चलाया गया। इस चेकअप के दौरान 150 से ज्यादा कर्मचारियों की विभिन्न जांच की गई ,जिसमें 35 शुगर और 50 बीपी पेशेंट पाए गए, एवं गोंडा जिले के रेलवे अस्पताल में लगभग 100 से ज्यादा लोगों को वर्कशॉप कर मानसिक रोग के प्रति जागरूक किया गया।
स्वस्थ ग्राम टीम ( डॉ ज्योति शर्मा, मोहम्मद मोहसिन अंसारी, अखिलेश भास्कर, पीयूष पांडे, लायबा नूर, स्वाति सिंह, रूचि पांडे) एवं डॉ अनुराग सिंह जो कि इस संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष इन सबके अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहा| स्वस्थ ग्राम सोसाइटी इस तरह के स्वास्थ्य कैंप का आयोजन जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में समय समय पर आयोजित करती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show