सांसद की दो टूक, अराजकता फैलाने वाले डाक्टर को तत्काल हटाएं

निरीक्षण में भारी कमी मिलने पर सीएमओ को फटकार
मनकापुर(गोंडा) । भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए सीएचसी में तैनात डॉक्टरों का तबादला करने का निर्देश दिया।

सोमवार को भाजपा के गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिह उर्फ राजा भैय्या सोमवार की दोपहर को अपने लाव-लाश्कर के साथ सीएचसी पहुंच कर प्रसव कक्ष, शौचालय, ओपीडी आदि देखा और प्रसव के दौरान आने वाली महिलाओं के लिये बने शौचालय एक साल से चोक रहने व शौचालय में लाइट व्यवस्था न होने पर प्रभारी अधीक्षक दिनेश कुमार भास्कर को फटकार लगाई। सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी से फोन पर वार्त्ता करते हुए कहा कि उनके गृह निवास के सीएचसी की यह अव्यवस्था है तो जनपद के अन्य सीएचसी का क्या हाल होगा। सांसद ने कहा कि बात यहां तक आ गई कि स्वास्थ्य कर्मियों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। जिस पर सीएमओ द्वारा कहा गया कि एक का तबादला शीघ्र किया जायेगा। जिस पर सांसद ने कहा कि एक साथ-साथ दो-चार का तबदला होगा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिल कर सीएचसी में व्याप्त भष्टाचार से अवगत कराऊगां।

महिला डाक्टर सुषमा त्रिवेदी जबसे सीएचसी पर आयी हैं तब से एक भी सीजर आपरेशन नहीं हुआ है। रजिस्टर निल जा रहा है। इसी दौरान आशा बहुओ ने भी सांसद से शिकायत किया कि फारमेट का पैसा अभी खाते में नहीं आया। जिस पर सम्बधित बाबू को तलब किया और पूछा कि इन का पैसा कहां पर रुका हुआ है? तो पटल बाबू ने बताया कि उक्त पैसा जिला मुख्यालय से रुका है। प्रभारी अधीक्षक को निर्देशित किया पत्राचार कर पैसा खाते में मंगाएं। सांसद के अचानक सीएचसी पहुंचने पर हंडकंप मच गया।
इनसेट
सासंद की नाराजगी पर सीएचसी पहुंची सीएमओ
हड़ताली कर्मचारियों का रोका वेतन, दो डाक्टरों का स्थानान्तरण

मनकापुर (गोंडा)। सांसद के निरीक्षण के बाद सीएमओ पहुंची सीएचसी, सभी हड़ताली कर्मचारियों का रोका वेतन दो डॉक्टर का स्थानांतरण कुछ कर्मचारियों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की बात से स्वास्थ्य केंद्र की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। स्वास्थ्य केंद्र के अव्यवस्थाओं को लेकर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण कर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। जिस के तत्काल बाद सीएमओ ने सीएससी पहुंचकर कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाई किया है।

जिले के मनकापुर सीएचसी पर डॉक्टरों के बीच छिड़ी वर्चस्व की लड़ाई अब सड़क पर आ जाने के बाद सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सोमवार की सुबह सीएचसी का निरीक्षण कर अपने गृह सीएचसी की अव्यवस्थाओं को देखकर दंग रह गए। उन्होंने फोन कर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई। इसके तत्काल बाद सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने मौके पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया। सीएमओ के निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र पर खामियां ही खामियां नजर आई। इस संबंध में सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज निरीक्षण किया गया। वहां पर डॉक्टरों के बीच चल रहे विवाद को लेकर दो चिकित्सकों का स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही साथ बीते 2 अगस्त को सभी हड़ताली कर्मचारियों के वेतन रोकने के साथ-साथ कुछ कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। हालांकि मीडिया के सवालों से सीएमओ बचती रही। उन्होंने अपनी सारी कार्यवाही को गोलमाल में बताया यहां तक की डॉक्टरों का नाम भी सार्वजनिक नहीं किया कि किसका स्थानांतरण किया गया है। जिससे सीएमओ की कार्यवाही भी संदेह के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show