सम्मान समारोह में ताइक्वांडो प्रशिक्षक समेत सचिव प्रत्यूष राज्य को विशेष सम्मान व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

जिले के गौरव हैं विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी-जिलाधिकारी
आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर व गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में खिलाड़ी सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

गोंडा। प्रतियोगिताओं में जहां गोंडा का नाम व प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की संख्या ना के बराबर थी। वही आज ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती। छोटे से जिले व खेल सुविधाओं के अभाव में भी जनपद के खिलाड़ी प्रतिदिन पसीना बहाते हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण खिलाड़ियों का प्रदर्शन है। जहां इस छोटे से जनपद के खिलाड़ियों को बड़े जनपद व सुविधाओं के आगे घुटने टेकना पड़ता व हार का सामना करना पड़ता था। आज राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जनपद गोंडा के खिलाड़ी दर्जनों स्वर्ण पदक लाकर जनपद का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। तो वही जनपद को प्रथम व द्वितीय स्थान पर पूरे प्रदेश में ला रहे हैं। प्रत्यूष राज का मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब गोंडा का खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक जैसे खेलों में प्रतिभाग कर जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करेगा। अभी हाल में ही लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित हुई जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोंडा जनपद का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो जनपद के खिलाड़ियों ने बड़े-बड़े जिलों के खिलाड़ियों को धूल चटाते हुए दर्जनों पदक अपने कब्जे में किया। परिणाम की घोषणा करते हुए गोंडा सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि जनपद गोंडा को 10 स्वर्ण पदक 08 रजत पदक व 7 कास्य पदक प्राप्त हुए l इन विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आज जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया जिसमें जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने खिलाड़ियों को पदक पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ी जिले के गौरव हैं जिनके अच्छे प्रदर्शन से जनपद गोंडा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल पर भी चर्चाएं की और उनसे संवाद स्थापित कर वह और आगे अच्छा कैसे कर सके उनको प्रोत्साहित किया

इनसेट
स्वर्ण पदक विजेताओं को सम्मान
पदक विजेताओं में-पीयूष राजभर, महक मौर्या , जिया सिंह, अंशिका वर्मा, उत्कर्ष सिंह, मनीष कुमार दिवाकर, सृष्टि द्विवेदी, श्रेया सिंह, निष्ठा द्विवेदी, अभिनव सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई जनपदों को खिलाड़ियों को भारी अंतर से पीछे करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया l
इनसेट
रजत पदक विजेता
वान्या पांडे, अंशिका मौर्या, वैष्णवी चतुर्वेदी, कुणाल तिवारी, आयुष राजभर, अंश सिंह, हर्षित, देवांश मिश्रा, को रजत पदक प्राप्त हुआ
इनसेट
कांस्यपदक विजेता खिलाड़ी
रणबीर सिंह, कुंवर कुंज सिंह, उमंग राजभर, अभिराज सिंह, अयान खान, नैना, अभिजीत राज, को कांस्य पदक प्राप्त हुआ l उक्त अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी देवेंद्र शर्मा ,अरुण चंद नागर, संदीप चौहान को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संतोष गुप्ता डायरेक्टर आईसीआईटी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर को भी सम्मानित किया गया। वही खेल को प्रोत्साहित करने के लिए डॉक्टर ओ एन पांडे, डॉक्टर स्वर्णा कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया, आयोजक सचिव प्रत्यूष राज को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के समापन में प्रत्यूष राज ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show