अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगे जनपद के तीन होनहार खिलाड़ी

गोंडा। तृतीय माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 से 25 सितंबर से पोखरा नेपाल में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता के लिए जनपद गोंडा से तीन खिलाड़ी भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

टीम में पीयूष कुमार राजभर जूनियर अंडर 51 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे,

वही अंश सिंह जूनियर अंडर 51 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे ,

सीनियर अंडर 54 किलो भार वर्ग में राहुल सिंह प्रतिभाग करेंगे तीनों चयनित खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए रवाना होंगे। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि यह चयनित तीनों खिलाड़ी पिछले कई प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किए हैं । चयनित खिलाड़ियों से उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में भी वह पदक जीतकर जनपद गोंडा का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर लौटेंगे। हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि आज जनपद गोंडा के तीन खिलाड़ी देश का नेतृत्व करते हुए देश के लिए पदक जीतने जा रहे हैं। तीनों खिलाड़ियों को अध्यक्ष डॉ ओ .एन .पांडे ,क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनीता कनौजिया, उमेश शाह ,संजू छाबड़ा, संतोष गुप्ता, डॉक्टर आलोक अग्रवाल, डॉ ज्योत्सना शुक्ला ,डॉ सुवर्णा कुमार, विवेक मणि श्रीवास्तव, अजय शंकर श्रीवास्तव, डॉ जी .पी अग्रवाल ,सुमित दत्ता, जसप्रीत छाबड़ा , समेत साथी खिलाड़ियों ने विजई होने की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show