सेवा पखवाड़े के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

स्वास्थ्य मेले में एक हजार मरीजों का परीक्षण कर बांटी गई दवा
पीएम मोदी के जन्मदिवस को लेकर आयोजित मेले का बीजेपी के जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
गोंडा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ बीजेपी के सांसद, विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों ने किया। मेले में करीब एक हजार मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवा वितरित की गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि रामशंकर मिश्रा, सीएमओ डा रश्मि वर्मा व सीएमएस डा इंदूबाला ने किया। स्वास्थ्य मेले में मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले का संयोजन डॉ प्रभाकर पाण्डेय ने व संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश राय चंदानी ने किया। मेले का शुभारंभ करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक सुलभता से पहुंचे। इसलिए अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना होगा। सांसद ने स्वास्थ्य मेले में लगी गए स्टाल का निरीक्षण भी किया। सांसद के साथ भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, सांसद प्रतिनिधि यूपी सिंह, नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, कमलेश पांडेय, अवधेश उपाध्याय, कृष्ण कुमार वर्मा, पप्पू सिंह, भगवानदीन सहित अन्य मौजूद रहे।
इनसेट
तरबगंज में स्वास्थय मेले का उद्घाटन के बाद निरीक्षण करते विधायक

गोंडा। तरबगंज सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ विधायक प्रेमनारायण पांडे ने किया। वंही जिलाउपाध्य नीरज मौर्या विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। इसके बाद कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गई लोंगो को संबोधित किया इसके बाद स्वास्थय मेले का निरिक्षण किया। अस्पताल में150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाएं दी गईं। मेले में कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी, चिकित्सा अधिकारी डॉ धीरज तिवारी, महामंत्री आशीष दुबे ,आईटी संयोजक शिवम सिंह, प्राण शंकर तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।
इनसेट
मसकनवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक प्रभात वर्मा ने किया। इस दौरान डा आलोक सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, भगवानदीन मिश्रा, रक्षाराम वर्मा, चिन्ताराम यादव, दयाशंकर पांडे, जितेंद्र पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।
इनसेट

खरगूपुर सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा के जिला महामंत्री आशीष त्रिपाठी ने किया। यहां 204 मरीजों की जांच कर दवाएं मुहैया कराई गईं। इस दौरान अधीक्षक डॉ अजय यादव, डॉ एमपी यादव ,जीपी तिवारी, नेत्र चिकित्सक श्यामलाल गौतम, परमात्मा गुप्ता, कुलदीप त्रिपाठी, मिथलेश शर्मा, अंकित अग्निवेश श्रीवास्तव, गुलजार अहमद, रवि श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स मंजू शुक्ला, उमेश चौधरी, अखिलेश कुमार, संदीप भारती, संतोष कुमार, भाजपा पदाधिकारी सोहनलाल भारती, मधुबाला वर्मा, संजीव गुप्ता, रविंद्र कश्यप, सूरज शुक्ला, हरिशंकर तिवारी, सूरज देवराज आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट


नबाबगंज। नवाबगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ मेले का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने किया। स्वास्थ्य मेले में सामान्य उपचार, गैर संचारी रोग, संचारी रोग, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, टीबी कुष्ठ परामर्श, सामान्य जांच, गर्भवती जांच, आयुष विभाग, परिवार कल्याण, पोषण, कोविड-टीकाकरण सहित अन्य स्टाल लगाए गए। विधायक ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तरफ से लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. विनयेष त्रिपाठी, डा. देवेंद्र सिंह, डा. चन्द्रशेखर, डा. राममोहन सिंह, एच ईओ विपिन त्रिपाठी, आयुष डा. प्रियंका, प्रिया शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सतीश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इनसेट
नये लेबर रुम का हुआ उद्घाघाटन

गोंडा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक बावन सिंह ने किया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही लेबर रूम का उद्घाटन भी किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अमित कुमार भी मौजूद रहेचिकित्साधीक्षक डा अमित कुमार की देखरेख में मेले में आए 130 मरीजों की जांच,20 आयुष्मान कार्ड, 20 आंख जांच, 36 बच्चे की जांच, 42 परिवार नियोजन परामर्श, 90 कोविड टीका कर उनका उपचार किया गया। वंही इस मौके पर डा. एसपी पीठक, राम निवास वर्मा, राजकुमार यादव,गोविंद प्रसाद रावत, एलटी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुधांशु मिश्रा, फार्मासिंस्ट, एएनएम अभिलाषा, विंदु ,सुधा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा रश्मि वर्मा ने बताया कि सेवा पखवाडा अंतर्गत जिले भर में आयोजित इस आरोग्य मेले में करीब एक हजार मरीजों का उपचार किया गया और उन्हे दवाएं वितरित की गईं।

इनसेट
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर कसा तंज

गोंडा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर माना जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए इस आरोग्य मेले में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने विपक्षी दलों पर तंज भी कसा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपने नेताओं के जन्मदिन पर जहां बसपा केक कटवाती थी वहीं समाजवादी पार्टी नाच गाने के कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाती थी। भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो जन्मदिन विशेष के कार्यक्रम को जन सेवा के माध्यम से मनाती है। सांसद प्रतिनिधि रामशंकर मिश्रा ने कहा कि यह भाजपा जैसी पार्टी मे ही संभव है जिसमे हम अपने नेता का जन्मदिन जनता की सेवा करके मनाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show