पानीपत में कार बनी आग का गोला, तीन दोस्त जिंदा जले

-तीनों लैब टेक्नीशियन, ट्रक की टक्कर से बंद हुईं कार की खिड़की

चंडीगढ़, (हि.स.)। हरियाणा के पानीपत में ट्रक की टक्कर से कार में आग लगने से तीन दोस्त जिंदा जल गए। कार को काटकर तीनों के शव बाहर निकाले गए। कार करीब आधे घंटे तक जलती रही। तीनों कार के भीतर तड़पते रहे। राहगीरों के प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार (एचआर10 एसी 5675) पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी। इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार की खिड़कियां बंद हो गईं और आग लग गई। इसराना अनाज मंडी और आसपास के लोगों ने कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके।

लोगों ने कार में लगी आग को किसी तरह से बुझाया। इसके बाद दमकल और पुलिस पहुंची। कार को काटकर तीनों के शव बाहर निकाले गए। मृतकों की शिनाख्त हो गई है। इनमें बड़ौत के गांव हेलवाड़ी का विक्रांत राठी, पानीपत के गांव बराना का शुगम और जलालपुर निवासी पंकज है। व्रिकांत सेक्टर 18 में किराये पर रहता था। पुलिस के अनुसार विक्रांत की दो पैथोलाजी लैब हैं। विक्रांत के घर आज शाम जागरण था। विक्रांत की लैब में शुगम काम करता था और पंकज की अलग लैब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show