सर्किट हाउस में पांच सितारा होटल का लुत्फ उठा सकेंगे वीवीआईपी

2.93 करोड़ रुपये से बनेंगे दो सूइट ब्लॉक

गोंडा । मंडल व जिले के भ्रमण पर आने वाले वीवीआईपी लोगों को पांच सितारा होटल जैसी सुविधा देने की कवायद शुरू हो गई है। मंडल मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पहले से वीआईपी कक्ष हैं, लेकिन वरिष्ठ मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के रुकने के लिए 2.93 करोड़ रुपये से सर्किट हाउस परिसर में दो सूइट ब्लॉक बनाए जाएंगे।

मंडल मुख्यालय पर सर्किट हाउस बना हुआ है। इसके ठीक सामने मेडिकल कॉलेज का प्रशासनिक भवन का निर्माण चल रहा है। 2023 से इसमें कक्षाएं चलाने की योजना है। सामने सर्किट हाउस बना है जिसमें कई वीआईपी कक्ष, मीटिंग हाल सहित अन्य कई सुविधाएं हैं। लेकिन जब कोई मंत्री या प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी निरीक्षण व समीक्षा के लिए आते हैं तो पीडब्ल्यूडी व सिंचाई विभाग का पुराना जर्जर गेस्ट हाउस ही रहने को मिलता है। करीब 10 साल पहले वरिष्ठ नेताओं, प्रेक्षकों तथा अधिकारियों को मनकापुर आईटीआई के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रोका जाता था। लेकिन आईटीआई पूरी तरह से कबाड़ में परिवर्तित हो चला है। मेक इन इंडिया के तहत भी भारत सरकार के इस उपक्रम को जीवन नहीं मिला।
अब मंत्रियों व अधिकारियों सहित अन्य वीवीआईपी को पांच सितारा होटल जैसी सुविधाओं से लैस दो सूइट ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसमें सुसज्जित कक्ष, किचन, लान सहित हर वह सुविधा तैयार की जाएगी जो पांच सितारा होटल में होती है। इसके साथ ही वीवीआईपी के साथ आने वाले अर्दली, चालक, सुरक्षा कर्मियों व अन्य स्टाफ के लिए भी कक्ष तैयार किए जाएंगे।

20 लाख रुपया आवंटित काम शुरु
सर्किट हाउस में वीवीआईपी सूट का निर्माण कार्य च रहा है । दो करोड़ तिरान्नवे लाख रुपये का प्रोजेक्ट है जिसमें शासन द्वारा 20 लाख आवंटित हुआ है। कार्य प्रारम्भ हो गया हैा बहुत जल्द इसका कार्य पूरा हो जायेगा।
-वीके त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खंड-2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show