उमरिया में 50 बेड का बनेगा आयुर्वेदिक अस्पताल

जमीन चिह्नित, लेखपाल ने भेजी रिपोर्ट
नवाबगंज (गोंडा) l क्षेत्र के उमारिया गांव में जिले का सबसे बड़ा 50 बेड का आयुर्वेदिक अस्पताल बनेगा। इसके लिए प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने अपनी जमीन का दान दिया है। जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। शुक्रवार को लेखपाल ने जमीन की पैमाइश कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी तरबगंज को भेज दिया है। इस गांव मे विकास के वास्ते पहले भी प्रधान प्रतिनिधि ने उप स्वास्थ्य केन्द्र व उप विद्युत केन्द्र के लिए जमीन उपलब्ध कराया है।
क्षेत्र के उमारिया गांव सभा में जिले का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल जल्द बनेगा। शासन ने प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया था। जहां पहले जमीन का चिन्हांकन किया गया था वहां फाइनल नहीं हो पाई। प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने अस्पताल के लिए जमीन का आज सर्वे कर बताया कि गांव के पास ही आयुर्वेदिक अस्पताल चल रहा है। इस अस्पताल में पर्याप्त जगह ना होने से समस्या आ रही है। इसके लिए पर्याप्त जमीन नहीं था। विभाग द्वारा जमीन पर बात की गई तो हमने करीब 5.50 बीघा का एक प्लाट उपलब्ध कराया है। जमीन का लेखपाल आलोक श्रीवास्तव ने चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की है। केन्द्र सरकार द्वारा आयुषमान योजना के तहत आयुर्वेदिक अस्पताल जल्द निर्माण होगा। इसके बनने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह अस्पताल 50 बेड का होगा। इससे बड़ा अस्पताल मनकापुर में 25 बेड का है तथा गोंडा सदर में मात्र 15 बेड का अस्पताल बना है। जैसा कि मालूम है कि इनके पिता जिला पंचायत सदस्य है इनका परिवार सामाजिक रुप से लोगों की मदद करने के लिए जाना जाता है। इनके द्वारा 2020 में गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र व उप बिजली केन्द्र के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया है। गांव के विकास के लिए इनके द्वारा समय समय पर जो कदम उठाया जा रहा है वह सराहनीय हैलोग इनके काम की तारीफ कर रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

No more posts to show